पगार ना मिलने पर
महिला पत्रकार ने की आत्महत्या
(सोहेल अहमद)
इस्लामाबाद (साई)।
पाकिस्तान के लाहौर में एक महिला पत्रकार ने चार महीने से तनख्वाह नहीं मिलने पर
कथित रुप से एक भवन की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। चौबीस वर्षीय सीमाब
अफजल के परिवार के अनुसार वह ‘एंटी क्राइम’ अखबार में बतौर रिपोर्टर
काम कर रही थी। उसके एक सहयोगी ने कहा, ‘‘सीमाब को चार महीने से तनख्वाह नहीं दी गयी
थी। कल जब उसके अखबार के मालिक ने उसे पैसा देने से इनकार कर दिया तब उसने यह
अतिवादी कदम उठाने का निर्णय लिया।’’
सीमाब यहां चौबुरजी
के समीप कामकाजी महिलाओं के लिए बने एक हॉस्टल में रहती थी। वह यहां से 40 किलोमीटर दूर
शेखपुरा की निवासी थी। पुलिस के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सीमाब ने एक
भवन की छत से छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत मेयो अस्पताल पहुंचाया
जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीमाब के रिश्तेदार
नुजहत ने पुलिस को बताया कि वह तनख्वाह नहीं मिलने से बहुत परेशान थी। नुजहत भी ‘एंटी क्राइम’ में ही रिपोर्टर
है। अधिकारियों के अनुसार अखबार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें