आदमी से लंबा है यह
श्वान
(अभिलाषा जैन)
लंदन (साई)।
अमेरिका के ग्रेट डेन कुत्ता जिअस ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के ताजा संस्करण
में अपना नाम सबसे लंबे कुत्ते के रूप में दर्ज करवा लिया है. पिछले पैरों पर खड़ा
करके उसकी लंबाई 2.2 मीटर है.
तीन साल के इस ग्रेट डेन के पैरों से कंधे तक की लंबाई 44 इंच है.
जिअस मिशीगन का है
और पिछले पैरों पर खड़ा करके उसकी लंबाई 2.2 मीटर यानी 7 फुट 4 इंच है. गधे के
आकार वाले इस कुत्ते का वजन करीब 70 किलोग्राम है. इसकी लंबाई का अंदाजा इसी
बात से लगाया जा सकता है कि वह किचन के सिंक से बिना सिर ऊपर किये कोई भी तरल
पदार्थ पी सकता है.
गिनीज वर्ल्ड
रिकार्ड 2012 के अनुसार
इस कुत्ते ने जाइंट जार्ज का रिकार्ड तोड़ा है जो इससे महज एक इंच छोटा था. जार्ज
भी ग्रेट डेन था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें