रविवार, 16 सितंबर 2012

तीन और कोल ब्लाक निरस्त


तीन और कोल ब्लाक निरस्त

(प्रियंका)

नई दिल्ली (साई)। अंतर मंत्रालय समूह ने तीन और कोयला खंड का आवंटन अपर्याप्त प्रगति के कारण रद्द करने की सिफारिश की है। इनमें एस के एस इस्पात और पावर लिमिटेड के कोयला खंड शामिल हैं जिनमें पर्यटनमंत्री सुबोधकांत सहाय के भाई का कथित रूप से संबंध था।
अंतर मंत्रालय समूह द्वारा कोयला मंत्रालय को आवंटन रद्द किए जाने की सिफारिश वाले कोयला खंडों की संख्या अब बढ़ कर सात हो गई है। अंतर मंत्रालय समूह निजी फर्मों को दिए गए ५८ कोयला खंडों में से २९ विवादित कोयला खंडों के आवंटन की समीक्षा कर रहा है। इन कोयला खंडों को विकसित करने में देरी के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: