रविवार, 16 सितंबर 2012

यूपी में भारी बारिश से तबाही


यूपी में भारी बारिश से तबाही

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले चौबीस घंटों में वर्षा से हुए हादसों में बारह लोग मारे गए और छह से अधिक घायल हुए। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने बताया कि पीलीभीत में शारदा और बाराबंकी में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
बताया जाता है कि नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में हुई व्यापक वर्षा से जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। मिर्जापुर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान सबसे अधिक २७ सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बुंदेलखंड में अति वृष्टि से खरीफ के फसलों को नुकसान पहुंचा है। नारायणी नदी पानी के तेज$ बहाव के कारण कुशी नगर में अपने तट बंधों को काट रही है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के लगभग सभी मंडलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं: