राजस्थान में ऑटो
एल. पी. जी. गैस संयंत्रो की स्थापना पर गोष्टी
(रश्मि सिन्हा)
नई दिल्ली (साई)।
राजस्थान चेम्बर ऑफ ट्रेड एण्ड कामर्स के सहयोग से ऑटो एल.पी.जी. सयंत्रो की
स्थापना एवं महत्व से सम्बंधित एक दिवसीय गोष्टी का आयोजन सोमवार शाम 17 सितम्बर को किया
जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए इंडियन आटो गैस कंपनी लिमिटेड के जनसंपर्क
अधिकारी अमित कौशल ने बताया कि इस गोष्ठी में राजस्थान में ऑटो और एलपीजी
संयंत्रों की स्थापना और उनके महत्व को प्रतिपादित किया जाएगा। चेन्नई तमिलनाडू
स्थित मुख्यालय वाली इस कंपनी को भारत सरकार से मान्यता दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें