शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

गौर की केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा से मुलाकात

गौर की केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा से मुलाकात

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने यहां केन्द्रीय आवास,ं शहरी गरीबी उन्मूलन एवं संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा से मुलाकात की। श्री गौर ने हडको द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचरा विकास योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ रूपये की योजना को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया। योजना के अंतर्गत प्रदेश में सड़क निर्माण अन्य प्रकार के निर्माण और शहरों में विकाय कार्य प्रदेश के 16 जिलों में किये जायेंगे। इस योजना में पहले 14 जिले शामिल थे। अब इनको बढ़ाकर 16 कर दिया गया है। इसमें छिंदवाड़ा और मंदसौर जिले को भी शामिल किया गया है। श्री गौर ने केन्द्रीय मंत्री को मुख्यमंत्री पेयजल मिशन योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ रूपये आवंटित करने पर धन्यवाद भी दिया।
केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने प्रदेश में संग्रहालय बनाने पर जोर दिया और कहा कि संस्कृति मंत्रालय इस कार्य के लिए अनुदान देगा। श्री गौर ने केन्द्रीय मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस सम्बन्ध में वह शीघ्र ही संग्रहालय बनाने के प्रस्ताव पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर केन्द्र सरकार को सौंपेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: