शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2012

पासी देंगे सोनिया को टक्कर


पासी देंगे सोनिया को टक्कर

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। रायबरेली। लोकसभा के आगामी चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने आज नेहरू गांधी परिवार की परम्परागत सीट रायबरेली से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की दी। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं। उप-रजिस्ट्रार के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृति ले चुके पासी समाज के अध्यक्ष राम लखन पासी को बीएसपी ने उम्मीदवार बनाया गया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के रायबरेली ब्यूरो ने बताया कि राबरेली जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर में राम लखन पासी के नाम का ऐलान किया। केन्द्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रही बीएसपी आगामी लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर अभी से रणनीति बनाने में जुट गई है। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की बीएसपी की रणनीति के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी घेरने की योजना तैयार की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: