मिशन गोल्ड कप 2012
का शानदार तीसरा दिन
(काबिज खान)
सिवनी (साई)। मिशन
स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित मिशन गोल्ड कप 2012 का आज के मैचो में प्रथम मैच समर
सैट विरूद्ध इम्फेक्ट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें इम्फेक्ट क्लब के मध्य खेला
गया जिसमें इम्फेक्ट क्लब ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक जिसमें 24
गैंद में 70 रन एवं आशीष के धमाकेदार 33 गेंदों में 65 रन की मदद से 12 ओवर में
156 रन का विशाल स्कोर किया जवाब में समर सैट के बल्लेबाजों की धीमी शुरूआत के
कारन 11 रनो से मैच गवा दिया समर सैट के बल्लेबाज सलमान के द्वारा अपनी टीम को
जीताने की भरसक कोशिश की गई सलमान के द्वारा 37 गेंदों में 70 रन बनाये लेकिन अपनी
टीम को हार से नही बचा सके। मैन आफ द मैच दीपक को चुना गया।
दूसरा मैच डीसीसी
बखारी एवं रॉयल सिटी के मध्य खेला गया जिसमें रॉयल सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते
हुए 184 रन 9 विकेट पर बनाये। जहीर खान 38 रन एवं 31 रन अन्नू के द्वारा बनाया गया
जवाबी पारी में डीसीसी बखारी 100 रन पर आलआऊट हो गयी जिसमें रॉयल सिटी के फैजान ने
22 रन बनाते हुए तीन विकेट भी लिये जिन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गौरतलब है कि सिवनी
के हदृयस्थल मिशन स्कूल ग्राउण्ड में पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इस
भव्य रूप से कराया जा रहा है जिसमें दर्शाकों का उत्साह भी देखने को बनता है। मिशन
स्कूल ग्राउण्ड में आज तीसरे दिन भी हजारों की तादात में दर्शक जमे रहे। 12 बजे से
ही दर्शको का ताता मिशन स्कूल ग्राउण्ड की गैलरी में देखने को मिला। सर्दी के मौसम
में कुनकुनी धूप के बीच संगीतमय आलम में क्रिकेट के आयोजन का लुत्फ दर्शक उठा रहे
हैं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं प्रतियोगिता की श्रृंख्ला में कल चौथे
दिन दो मैच खेले जायेंगे जिसमें पहले मैच सुबह 11ः30 बजे एवं दूसरा मैच दोपहर 1ः30
बजे प्रारंभ होगा। आज के प्रथम मैच के मुख्य अतिथि श्री आर।के। विश्वकार्म जी एवं
नरेन्द्र ठाकुर (गुडडू समाज सेवी एवं छात्र नेता) रहे। वही दूसरे मैच के मुख्य
अतिथि नागपुर से आये आमंत्रित इफ्तेखार एवं जुबेर सिद्दीकी के साथ असफाक खान बरघाट
रहे जिन्होंने प्रतियोगिता की भरपूर तारीफ की और साथ ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते
हुऐ उन्हें दिशा निर्देश भी दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें