अजमेर में तीन
पाकिस्तानी गिरफ्तार
(शैलेन्द्र)
जयपुर (साई)। नई
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शामिल होने आए
तीन पाकिस्तानी नागरिकों को सीआईडी ने अजमेर में गिरफ्तार कर लिया। तीनों को यहां
दरगाह बाजार में सोमवार को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार वीजा
नियमों के उल्लंघन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया हैं। फिलहाल,तीनों से खुफिया
पुलिस सघनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पाकिस्तानी के हरिपुर के रहने वाले अमजीत
इकबाल,फाकरे भाल
और मलिक मोहब्बत 14 नवम्बर को भारत आए थे। यह तीनों दिल्ली के प्रगति मैदान में चल
रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आए थे। दिल्ली से जयपुर होते हुए तीनों अजमेर
पहुंचे जहां उन्हें ख्वाजा मोइनुद्यीन चिश्ती की दरगाह बाजार में घूमते हुए खुफिया
पुलिस ने दबोच लिया।
उधर, सीआईडी सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पाकिस्तान नागरिकों के पास अजमेर आने का वीजा
नहीं है और उन्होंने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। जानकारी के अनुसार उनका वीजा
दिल्ली,अमृतसर और
जयपुर का था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें