सोनिया करात की
जुगलबंदी दिखाने लगी असर!
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)।
मार्क्सवादी कम्यनिस्ट पार्टी मल्टी ब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी
निवेश लाने के फैसले पर सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का
समर्थन नहीं करेगी। पार्टी महासचिव प्रकाश कारात ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से
सरकार को केवल अपनी गलत नीतियों पर पर्दा डालने का मौका मिलेगा।
उधर, भारतीय जनता पार्टी
के प्रवक्ता बलवीर पुंज ने कहा है कि भाजपा कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों का
विरोध करने वाले दलों का साथ देगी। केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्री हरीश रावत ने कल नई
दिल्ली में कहा कि सरकार बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में
विपक्ष के किसी भी प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है।
सूचना तथा प्रसारण
मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने
राज्य में मल्टी ब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नहीं लाने के
लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि लोकसभा में १९ सदस्यों वाली
पार्टी सरकार के खिलाफ कैसे अविश्वास
प्रस्ताव लाने की कोशिश कर रही है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें