मंगलवार, 20 नवंबर 2012

फिल्म फेस्टीवल का आगाज आज से


फिल्म फेस्टीवल का आगाज आज से

(सुनील सोनी)

पणजिम (साई)। ४३वाँ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह आज से गोवा में शुरू हो रहा है। दस दिन के इस समारोह में भारतीय पैनोरमा जैसे वर्ग हैं जिसमें ३९ फीचर और गैर फीचर फिल्में, भारतीय पुरानी फिल्में और विद्याथिर्यों की फिल्में दिखाई जाएंगी। आयोजन समिति के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अभिनेता अक्षय कुमार उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
सूत्रों ने आगे बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में बेहतरीन विदेशी फिल्मों के साथ ही भारतीय सिनेमा के गौरवशाली सौ साल की परंपरा उजागर की जाएगी। समारोह की शुरुआत आंग ली की बहुचर्चित फिल्म लाइफ ऑफ पाई से होगी। यश चोपड़ा, देवानंद, राजेश खन्ना, ए के हंगल, दारासिंह, जॉय मुखर्जी और इस साल दिवंगत हुई अन्य फिल्मी हस्तियों को भी उनकी फिल्मों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर और अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: