हवाई हमले में तीन
दर्जन से ज्यादा मारे गए
(साई इंटरनेशनल
डेस्क)
गाजा (साई)। गजा
में कल इस्राइल के हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित ३८ फलस्तीनी नागरिक मारे
गये। छह दिन पहले शुरू हुए इस्राइली हमले में अबतक १११ लोगों की मृत्यु हो चुकी
है। बताया जाता है कि गाजा में इस्राइली हमले छठे दिन भी जारी रहे।
इस्राइली सेना ने
कहा कि आतंकियों के छिपने के ठिकानों, कालाबाजारी वाले सुरंगों और हमास के
मुख्यालयों को निशाना बनाया गया। उधर हमास प्रमुख
खालिद मिसाल ने कहा है कि संघर्ष विराम के लिए इस्राइल गाजा में हमले बंद
करे और आर्थिक नाकेबंदंी को हटाए।
वहीं इस्राइल का
कहना है गाजा से रॉकेट छोड़े जाने बंद होने चाहिए और मिस्र की सीमा से सुरंगों के
जरिए हथियारों की कालाबाजारी रुकनी चाहिए। तमाम विरोधों के बावजूद काहिरा में
शांतिवार्ता जारी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बानकी मून ने कल मिस्र के नेताओं के
साथ शांतिवार्ताओं में हिस्सा लिया। आज वे इस्राइल जा रहे हैं जहां वे इस्राइल के
प्रधानमंत्री श्री पेरिस और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें