सोमवार, 5 नवंबर 2012

तालिबान के खिलाफ पाक सप्रीम कोर्ट की सख्ती


तालिबान के खिलाफ पाक सप्रीम कोर्ट की सख्ती

(साई इंटरनेशनल डेस्क)

इस्लामाबाद (साई)। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और अन्य एजेंसियों से कराची में तालिबान के खिलाफ शिकायतों पर ध्यान देने को कहा है। देश के बड़े और वित्तीय केन्द्र कराची में प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर यह आदेश दिया गया है।
सिंध की बड़ी पार्टी मुत्तेहिदा कौमी मूवमेंट एम क्यू एम के नेताओं को मारने की तालिबान की धमकी के एक दिन बाद सुप्रीमकोर्ट ने यह आदेश दिया है। पाकिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव पर एम क्यू एम के नेताओं ने कहा है कि मलाला यूसुफजई पर हमला एक चेतावनी संकेत है और इससे पाकिस्तान के लोगों को संभल जाना चाहिए। पार्टी ने कहा है कि बृहस्पतिवार को वह जनमत संग्रह करायेगी जिसमें लोगों से पूछा जाएगा कि वे कायदे आजम का पाकिस्तान चाहते हैं या तालिबान का पाकिस्तान।

कोई टिप्पणी नहीं: