दो दिन में गैस नहीं
तो नपेगा डीलर!
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)।
रसोई गैस के मामले में अब रिटेल डीलर की मुगलई पर जल्द ही लगाम लगने वाली है। गैस
का नंबर लागाकर हफ्ते, पखवाड़े या एक माह इंतजार करवाने वाले रसोई गैस के डीलर्स पर
जल्द ही सरकार ने लगाम कसने का मन बना लिया है।
पेट्रोलियम
मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि लोगों का
ध्यान मंहगाई से हटाने के लिए अब केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम मंत्रालय को भी पाबंद
किया गया है। मंत्रालय को मिली शिकायतों में ज्यादातर शिकायतें रसोई गैस की बुकिंग
के उपरांत डिलेवरी के लिए लंबे इंतजार से संबंधित थीं।
‘नो यूअर कस्टमर्स‘ अर्थात केवायसी की
अनिवार्यता से आम उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी की शिकायतें भी बहुतायत में
मंत्रालय को मिली हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि
मंत्रालय इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है कि अगर रसाई गैस की बुकिंग से दो दिन
अर्थात 48 घंटे के
अंदर डीलर ने गैस घर पर डिलीवर नहीं की तो डीलर के उपर मुकदमा हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें