सोमवार, 5 नवंबर 2012

सीआईएसएफ के दो जवानों की हत्या!


सीआईएसएफ के दो जवानों की हत्या!

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवानों की हत्या कर दी। नक्सलियों ने जिला स्थित नैशनल मिनरल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एनडीएमसी) खदान पर हमला किया और गोलीबारी में जवानों की मौत हो गई। सीआईएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, वारदात सुबह आठ बजे के आसपास हुई। जवानों की हत्या के अलावा नक्सली उनके हथियार भी लूटकर ले गए। इसमें एक एके-47 और एक इंसास राइफल है। हादसे के बाद सीआरपीएफ और सीआईएसएफ की जॉइंट टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ नक्सलियों की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: