कावेरी में पानी
छोड़ना आरंभ
(श्वेता यादव)
बंग्लुरू (साई)।
कर्नाटक ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार तमिलनाडु के लिए कृष्णा सागर
जलाशय से कावेरी नदी का पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग के सूत्रों ने
बताया कि पानी छोड़ने के लिए कल रात जलाशय के चार दरवाजे खोले गये। तमिलनाडु के लिए
रात साढ़े ग्यारह बजे तक दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका था।
बंगलूर, मंडया और अन्य थाला
क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाने के मद्देनजर बांध के आसपास सुरक्षा कड़ी
कर दी गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री
जगदीश शेट्टार की अगुवाई में कावेरी थाला क्षेत्र के सांसदों का एक शिष्टमंडल आज
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री और केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री से मुलाकात करेगा।
शिष्टमंडल उन्हें कर्नाटक की हताशाजनक स्थिति की जानकारी देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें