गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013

दिल्ली में स्वाईन फ्लू के 52 मामले प्रकाश में आए


दिल्ली में स्वाईन फ्लू के 52 मामले प्रकाश में आए

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। राजधानी दिल्ली के विभिन्न भागों से कल स्वाइन फ्लू के ५२ नए मामले सामने आए। इसके साथ ही इस साल जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के २०६ मामले सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ए.के. वालिया ने बताया कि अस्पतालों में इस बीमारी के मरीजों के इलाज से जुड़ी सभी तैयारियों पर निरंतर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं। इस बीच, गुजरात में इन सर्दियों की शुरुआत से अब तक स्वाइन फ्लू से २३ लोगों की मौत हो गई है और ८२ मरीजों का इलाज चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: