गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013

वसंत पंचमी से नहीं होंगी शादियां


वसंत पंचमी से नहीं होंगी शादियां

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। हिंदी वर्ष 2069 का गुरुवार को अंतिम वैवाहिक लग्न है। शुक्रवार से विवाह समारोह नहीं होंगे। जानकारों ने बताया कि वाराणसी पंचांग के अनुसार 19 फरवरी से शुक्र अस्त हो रहा है। इस कारण वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होंगे। इसके उपरांत 21 अप्रैल को पुनः शुक्र के पश्चिम में उदय होने के बाद वैवाहिक लग्न शुरू हो जायेंगे। नये विक्रम संवत 2070 का पहला लग्न 25 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इधर, गुरुवार को वैलेटाइन डे के अवसर पर राजधानी में खूब शादियां होंगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: