गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013

कुंभ में चौथे स्नान की तैयारियां पूरी


कुंभ में चौथे स्नान की तैयारियां पूरी

(निधि श्रीवास्तव)

इलाहाबाद (साई)। कुंभ मेले में बसंत पंचमी के अवसर पर चौथे महत्वपूर्ण स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेलवे तीर्थयात्रियों को लाने ले जाने के लिए तीन दिन तक ७० से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा। प्रशासन के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि शहर के संवेदनशील स्थानों पर सात एंबुलेंस तैनात रहेंगी।
सूत्रों ने साई न्यूज को आगे बताया कि कुंभ मेले में वसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखने के लिए पुलिस महानिरीक्षक और उप-महानिरीक्षक स्तर के दो अतिरिक्त अधिकारियों को तैनात किया गया है। इनके साथ ही लगभग साठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी लगाए गए हैं।
सूत्रों की मानें तो प्रशासन द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि स्नान घाटों पर, रेलवे और बस स्टेशनों पर किसी भी समय भीड़ एकत्रित न हो सके। इलाहाबाद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश आज से प्रतिबंधित हो गया है, जो तीन दिनों तक जारी रहेगा। ज्योत्षियों ने स्नान का पूर्णकाल आज से शुरू होना बताया है, लेकिन आमतौर पर लोगों में इसे सूर्याेदय के साथ मनाने की परम्परा रही है। ऐसे में त्यौहार शुक्रवार को ही मनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: