निकली साई पालकी
यात्रा
(एस.के.शर्मा)
जमशेदपुर (साई)।
छोटा गोविंदपुर स्थित साई मंदिर शंति स्थलम् में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ
के पांच दिवसीय कार्यक्रम में बुधवार को साई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई।
सर्वप्रथम सुबह सात बजे वाराणसी से आए आचार्य सर्वेश्वर नाथ पांडेय व उनकी टीम ने
दैनिक पूजन कर मूर्ति प्रतिष्ठापन शुरू किया। इस दौरान नट्टू झा, अजय सिंह, जिप सदस्य राजकुमार
सिंह, विजय खान, लाफार्ज के मुख्य
कार्यकारी अतुल, संजीव
श्रीवास्तव व परितोष सिंह आदि पूजन में शामिल रहे। इसके बाद साई बाबा की पालकी
यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा में शामिल दूर-दूर से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने
पूरे गोविंदपुर को साई नाम से गुंजायमान कर दिया। देर शाम तक आचार्याे ने वैदिक
मंत्रोच्चारण के साथ सभी अनुष्ठान संपन्न कराए। शहर के अनेक गणमान्य लोग
पूजा-अर्चना करने के लिए पूजन स्थल पर दिनभर कतारबद्ध रहे। मंदिर परिसर में आरती, यज्ञ मंडप परिक्रमा, अधिवास आरती, पुष्पांजलि व रात
तक भोग वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। शाम सात बजे मशहूर भजन गायिका रूपम सिन्हा ने
साई बाबा के भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुनील
कुमार, एके मिश्रा, चंदन, पंकज झा, पप्पू व अभय ने
योगदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें