शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

डीजल पेट्रोल में फिर लगी आग!



डीजल पेट्रोल में फिर लगी आग!

(शरद)

नई दिल्ली (साई)। आम आदमी की जेब पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का बोझ फिर से बढ़ गया है। कमरतोड़ आसमान छूती महँगाई के बीच तेल कंपनियां ने एक बार फिर पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर डेढ़ रुपये और डीजल के दाम में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई हैं। बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।
सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों को तय करने की छूट मिलने के बाद तेल कंपनियां पंद्रह दिनों पर पेट्रोलियम उत्पादों की समीक्षा करती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों का हवाला देते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं।
कंपनियों की दलील है कि पेट्रोल बिक्री पर फिलहाल उसे 1 रुपये 32 पैसे प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। वहीं, डीजल बिक्री पर कंपनियों को 9.22 रुपये लीटर का नुकसान हो रहा है। बैठक से पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन आर एस बुटोला का कहना था कि इस तिमाही में पेट्रोल की खुदरा बिक्री की वजह से कंपनियों को 676 करोड़ रूपए का घाटा हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: