साई प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा
(दीपांकर)
चंदौली (साई)। ताराजीवनपुर क्षेत्र के
साई गांव में गुरुवार को नवनिर्मित साई जौहर धाम मंदिर में समारोह आयोजित कर
हवन-पूजन के साथ मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई। इसके पूर्व मूर्ति को लेकर
शोभायात्रा निकाली गई। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ आने लगी थी।
प्रातरू 8 बजे भव्य शोभायात्रा निकली जो पूरे गांव के भ्रमण के उपरांत मंदिर पर ही
समाप्त हुई। तत्पश्चात यज्ञ-हवन शुरू हुआ। इसमें सांसद रामकिशुन यादव ने यज्ञ में
आहूति डालकर बतौर यजमान पूजन किया। उन्होंने कहा कि साई बाबा सर्वधर्म समभाव के
प्रतीक हैं। निश्चित रूप से इस मंदिर से यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग की मरम्मत कराने की घोषणा की। इसके अलावा
साई जौहर धाम के मुख्य मार्ग की मरम्मत का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर मंटू पांडेय, प्रमोद पांडेय, दुर्गा, छविनाथ पांडेय, राम शुभग यादव आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें