शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

आठ बच्चों की मां और कर ली दमाद से ही शादी!


आठ बच्चों की मां और कर ली दमाद से ही शादी!

(प्रतिभा सिंह)

पटना (साई)। राज्य के समस्तीपुर जिले में रिश्ते की मर्यादा को तार-तार करते हुए 8 बच्चों की मां ने अपने ही दामाद से शादी रचा ली। हालांकि, बाद में बदनामी की वजह से उसने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। अशोक कुमार यादव की शादी दो साल पहले बेगूसराय के छौराही थाने में डुमरी गांव की रहने वाली गंगो देवी की बड़ी बेटी के साथ हुई थी। शादी के बाद गंगो देवी अपनी बेटी और दामाद के साथ खगड़िया के होटेल में काम करने लगी। तीनों एक ही साथ हसनपुर थाने के मल्हीपुर गांव में एक छोटे से कमरे में रहने लगे। इसी दौरान सास और दामाद में प्यार हो गया और दोनों ने शादी रचा ली। इसके बाद मां ने अपनी बेटी को घर से निकाल दिया।
गांव के लोगों को पूरे मामले की जानकारी मिली, तो पंचायत बुलाई गई। पंचायत में भी दोनों ने अलग होने से इनकार करते हुए एक साथ जीने-मरने की बातें कीं। इसके बावजूद पंचायत सामाजिक मान्यताओं का हवाला देते हुए दोनों पर अलग होने का दबाव बनाती रही। जब दोनों नहीं माने, तो महिला के बड़े बेटे को बुलाने का फैसला किया गया। इसकी खबर मिलने महिला ने जहर खा लिया। बेहोशी की हालत में महिला को ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: