मंगलवार, 12 मार्च 2013

ग्वालियर संभाग की 49 पेयजल योजनाएं पूरी


ग्वालियर संभाग की 49 पेयजल योजनाएं पूरी

(राजीव सक्सेना)

ग्वालियर (साई)। ग्वालियर संभाग में मुख्यमंत्री पेयजल योजना में इस वर्ष अब तक 49 योजनाएँ पूर्ण की जा चुकी हैं। संभाग में वर्ष 2012-13 में 10 करोड़ 9 लाख रुपये की 102 पेयजल योजना को मंजूरी दी गई थी। संभाग में योजना प्रारंभ से अब तक 197 योजनाएँ पूर्ण की जा चुकी हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित इन योजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा की जा रही है। पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को उनके जिले में इस वर्ष मुख्यमंत्री पेयजल योजना में मंजूर की गई योजनाओं को शीघ्र पूरा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिन योजनाओं में विद्युत कनेक्शन लिया जाना शेष रह गया है, उन पर तत्काल कार्यवाही कर योजना को प्रारंभ करने को कहा गया है। प्रदेश में 500 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम में मुख्यमंत्री पेयजल योजना कार्यक्रम के अंतर्गत, स्पॉट सोर्स जल-प्रदाय योजना के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: