मंगलवार, 12 मार्च 2013

जालंधर : विजेंद्र से की पुलिस ने पूछताछ


विजेंद्र से की पुलिस ने पूछताछ

(शंटी आनंद)

जालंधर (साई)। पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में कल ओलिम्पिक मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह से पूछताछ की गई। उसके मित्र मुक्केबाज रामसिंह ने नशीले पदार्थों के सेवन के सिलसिले में कथित तौर पर विजेन्द्र का नाम लिया था। विजेन्द्र ने पुलिस को अपने खून और बाल के नमूने देने से इंकार कर दिया है। पंजाब पुलिस द्वारा एक सौ तीस करोड़ रूपये के मादक पदार्थ बरामद किये जाने के बाद जांच के सिलसिले में इन नमूनों की जरूरत थी।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि ऑलंपियन विजेन्द्र की कल शाम साढ़े तीन घंटे तक पंचकूला में पूछताछ की गई है। विजेन्द्र द्वारा खून व बालों के सैंपल देने से मना करने से अब पुलिस इन्हें लेने के लिए अदालत का सहारा लेगी। इस दौरान कल इस केस में तिहाड़ जेल से पंजाब लाए गए एक हिस्ट्री शीटर परमजीत सिंह से भी पूछताछ चल रही है। परमजीत को इस अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट के सरगना माने जा रहे अर्जुना अवॉडी जगदीश वोहरा तक पहुंचने की एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। भगौड़ा हुए जगदीश वोहरा को पकड़ने के लिए लुक आउट सर्कुलर पहले ही जारी किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: