नकली मावे व
रसगुल्लों सहित आरोपी दबोचा
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (साई)।
सिविल लाईन पुलिस ने भारी मात्रा मंे नकली मावे व मिलावटी रसगुल्लों के साथ आरोपी
को धर दबोचा जबकि उसका दूसरा साथी भागने मंे सफल रहा। मामले की सूचना मिलते ही
सिटी मजिस्टेªट भी मौके
पर पहुुंचे।
प्राप्त समाचार के
अनुसार जनपद के थाना सिविल लाईन पुलिस को सूचना मिली कि एक कार मंे सवार दो युवक
भारी मात्रा मंे नकली मावे व मिलावटी रसगुल्ले लेकर कहीं सप्लाई करने के लिए जा
रहे हैं। सूचना के आधार पर हरकत में आई सिविल लाईन पुलिस ने छापामार कार्रवाई के
दौरान जनपद बागपत के गांव नवादा निवासी इन्तजार नामक युवक को भारी मात्रा में नकली
मावे व मिलावटी रसगुल्लों के साथ दबोच लिया जबकि इस दौरान उसका दूसरा साथी भागने
मंे कामयाब रहा। मामले की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्टेªट इन्द्रमणि
त्रिपाठी भी सिविल लाईन थाने पहुंचे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकडे़ गए युवक
ने बताया कि वह पिछले काफी समय से मिलावटी खा़़द्य सामग्री की सप्लाई में संलिप्त
था। जिस कारण आज भी वह उक्त सामग्री को सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस आरोपी
के खिलाफ विभिन्न धाराआंे मंे मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें