साई भजन पर झूमे श्रृद्धालु
(आनंद शर्मा)
जालंधर (साई)। श्री साई राम सेवा सत्संग
मंडली की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 79वीं साप्ताहिक साई संध्या का आयोजन श्री
गौरी शंकर मंदिर इस्लामगंज में किया गया। इसमें भजन सम्राट जतिन्द्र बंटी, धमेन्द्र प्रभाकर, संजीव, मनोज ग्रवोर, चीनू सहगल ने भजन गाकर भक्तों को झूमने
पर मजबूर कर दिया। इस दौरान संस्था के चेयरमैन सुधीर सूरी, पुष्पिन्द्र टोनी, अजय कोहली, पुनीष गुप्ता, संजू, अरुण शर्मा, हिमांशु उपस्थित थे। संस्था के सचिव
पुष्पिन्द्र टोनी ने बताया कि मोहल्ला गोबिंदगढ़ में साई बाबा का एक मंदिर बनाने जा
रहा है। साई संध्या में जो पैसे इकट्ठे होते हैं वे मंदिर निर्माण कार्य में लगाए
जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें