0 सिवनी से नहीं चल पाएगी पेंच व्हेली
ट्रेन . . . 14
तीन साल पहले स्वीकृत हुआ थ छिंदवाड़ा
नैनपुर रेलखण्ड
(संजीव प्रताप सिंह)
सिवनी (साई)। छिंदवाड़ा से सिवनी नैनपुर
होकर मण्डला फोर्ट जाने वाले रेलखण्ड को वर्ष 2010 - 2011 के बजट में नए काम के रूप में शामिल
किया गया था। 182.25 किलोमीटर लंबे इस खण्ड की अनुमानित लागत उस समय 564.54 करोड़ रूपए आंकी गई थी। उक्ताशय की बात
भारतीय रेल्वे बोर्ड के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कही
है।
रेल्वे बोर्ड के सूत्रों ने आगे कहा कि
अगर सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसदों द्वारा इस रेल खण्ड के अमान परिवर्तन हेतु
सतत दबाव बनाया होता तो यह रेलखण्ड कभी का ब्राडगेज में तब्दील हो गया होता।
सूत्रों ने कहा कि जब भी रेल्वे बोर्ड के पास इस रेल खण्ड के अमान परिवर्तन की बात
लाई जाती रही है तब तब पूर्व के ऋणात्मक आंकलन को हाईलाईट कर इसे ड्राप करवा दिया
जाता रहा है।
सूत्रों ने आगे बताया कि चूंकि तत्कालीन
प्रधानमंत्री नरसिंहराव ने नेरोगेज को ब्राडगेज में बदलने के लिए समय सीमा तय कर
दी गई थी अतः इस रेलखण्ड के भाग्य खुले। इस रेल खण्ड के लिए वर्ष 2010 - 2011 में चार करोड़ रूपए की राशि तो आवंटित
की गई थी किन्तु इसके पूरे होने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई थी।
(क्रमशः जारी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें