पुनासा में अंत्योदय मेला सम्पन्न
(अजय दीक्षित)
खण्डवा (साई)। मध्यप्रदेष को अंधेरे से
उजाले में लाने वाले मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान हैं। पहले मध्यप्रदेश की हालत
यह थी कि 2900 मेंगावॉट बिजली का उत्पादन करता था और आज हम 10 हजार मेगावॉट बिजली का उत्पादन कर रहे
हैं। आज के लगभग दस साल पहले मध्यप्रदेष का सालाना बजट 23000 करोड़ रूपए का था और आज षिवराजसिंह
चौहान के नेतृत्व में 1 लाख 12 हजार करोड़ का बजट है। हमारे चेहरे पर जो मुस्कान है, उसके पीछे षिवराजसिंह चौहान की सोच है।
बेटियों को बचाने के लिए षिवराज सिंह ने आगे रहकर बेटियों को बचाने का नारा दिया
है। यह बात आज कालसन माता प्रांगण पुनासा में आयोजित अंत्योदय मेले में पूर्व
सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कही। अंत्योदय मेले में 4 हजार से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न
योजनाओं का लाभ दिया गया। मेले में क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह
तोमर, जनपद अध्यक्ष जषोदाबाई रामलाल चौहान, जनपद उपाध्यक्ष वल्लभसिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य रामसिंह पटेल, फून्दाबाई ताराचंद पटेल, शांताबाई सखाराम यादव, देषपालसिंह तोमर, तथा खंड स्तरीय अंत्योदय समिति अध्यक्ष
सूरजपालसिंह सोलंकी , सी.ई.ओ. जिला पंचायत तरूण पिथौड़े, एसडीएम एच.एस.चौधरी तथा तहसीलदार
जी.एस.गहरवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये
क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पहले जब प्रदेष में 25 लाख के भी काम होते थे, तो भोपाल से मंत्री उसका भूमि पूजन करने
आते थे और आज करोड़ों के काम स्वीकृत हुए है, जिसके लिए विधायकों को समय निकालना
मुष्किल हो गया हैं। उन्होंने प्रदेष सरकार की नितियों की प्रषंसा करते हुये कहा
कि आज ग्रामीण अंचल की जनता हर दृष्टि से
खुषहाल हो रही है। मैने और पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेष के मुखिया
षिवराजसिंह चौहान के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास किया है कोई अपराध नहीं किया है
और न जनता पर कोई उपकार किया है। बल्कि एक सेवक के नाते हमने काम किया है। पुनासा
में जल्दी ही एसडीएम कार्यालय खुल जाएगा। इसके लिए तहसील भवन के अतिरिक्त आवासीय
भवन की राषि भी स्वीकृत हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजपालसिंह तोमर ने कहा
क्षेत्रीय विधायक के 4 वर्ष के काम, पिछले 50 वर्षों पर भारी पड़ रहे हैं। कार्यक्रम को सीईओ जिला पंचायत खंडवा तरूण
पिथोड़े ने भी संबोधित किया। उन्होंने अंत्योदय मेले में हितग्राही मूलक योजनाओं की
जानकारी दी। यहां 4374 हितग्राहीयों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 5,11,43,591 रूपये के चेक वितरित किये गए। मेले में
आयोजित स्वास्थ्य षिविर में 1097 परिक्षण किये जिसमें विकलांग पंजीयन 84, में 33 को प्रमाण पत्र, 19 श्रवण यंत्र, 2 हितग्राहियों को छड़ी, 7 को बैसाखी 18 केलिपर, एक को नकली पैर, एक बाल हदयरोगी व पेथोलॉजी जांच में 180 व लेप्रोसी जांच में एक हितग्राही
लाभांवित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत बेटी बचाओ अभियान पर रामलाल वर्मा ने एक गीत की
प्रस्तुती देकर की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें