सोमवार, 11 मार्च 2013

तिरूचिरापल्ली परमाणु बिजलीघर की सुरक्षा बढ़ी


परमाणु बिजलीघर की सुरक्षा बढ़ी

(आर.माधवन)

तिरूचिरापल्ली (साई)। तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजलीघर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों की आज से इसकी घेराबंदी की योजना है। तिरूनेलवेली के जिलाधीश ने कुडनकुलम परमाणु बिजलीघर के सात किलोमीटर के दायरे में महीने भर के लिए निषेधाज्ञा लगा दी है।
प्रशासनिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए चार हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ये प्रदर्शनकारी परमाणु बिजली परियोजना को बंद करने की मांग कर रहे हैं। कन्याकुमारी, थुत्ट्टुकुडी और तिरूनेलवेली जिले के मछुआरे, आंदोलनकारियों के समर्थन में आज अपने काम पर नहीं जा रहे हैं। कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र अपने अंतिम चरण में है और अगले महीने से बिजली उत्पादन शुरू होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: