पाक घुसपेठिए को मार गिराया
(विनोद नेगी)
जम्मू (साई)। भारतीय सेना ने जम्मू
कश्मीर में राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार
गिराया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। सेना के सूत्रों ने साई न्यूज को बताया
है कि कल रात राजौरी के नौशेरा सैक्टर के पोखरा इलाके में एक घुसपैठिये को देखा
गया। ललकारने पर उसने भागने की कोशिश की,तो सैनिकों ने उसे गोली मार दी।
सेना के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया को बताया कि सैनिकों ने उसका शव कल नौशेरा पुलिस को सौंप दिया। उसकी पहचान
मोहम्मद मकसूद बताई गई है और वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भिम्बर जिले
का निवासी था। उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा और कुछ कागज मिले जिनपर कुछ टेलीफोन
नम्बर लिखे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें