मंगलवार, 26 मार्च 2013

मेरठ : किसानों का धरना जारी


किसानों का धरना जारी

(एस.के.धीमान)

मेरठ (साई)। भारतीय किसान मजदूर संगठन द्वारा किसान अधिकार धरना आज 27वंे दिन भी लगातार जारी रहा। पूर्व घोषणा के अनुसार आज का धरना किसान महापंचायत के रूप मंे हुआ। जिसमें मेरठ के अतिरिक्त मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, पीलीभीत, हापुड आदि अनेक जनपदों से हजारों किसान बसों व ट्रोलियों में महापंचायत में पहुंचे। दिनांक 26 फरवरी 2013 से चल रहा धरना सरकार की उदासीनता के कारण इतने लम्बे समय से चल रहा है। लेकिन किसान इससे कतई भी हताश नहीं है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बी0एम0 सिंह ने महापंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मुद्दा क्या है, क्यों आज यह महापंचायत बुलानी पड़ी। चूंकि आज पूरा देश जान गया है कि इस धरने के कारण किसान खड़ा हो चुका है और वह अपने दोनों मुद्दों को धरने के माध्यम से मजबूती से रख रहा है। मुद्दों से कोई भटकाव न हो इसलिए मैंने मुददों को ही प्रमुखता दी है। आप सब की ताकत को देखकर जितनी खापों ने हमें आशीर्वाद दिया है वह मुझे नहीं आपकी ताकत, संगठन तथा आपके मजबूती से खड़े होने को दिया है। इस आर्शीवाद के बाद मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। जहां-जहां भी कभी बी0एम0 सिंह ने धरना किया है संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हमेशा पीछा रहकर मदद की है। यहां बहुत से लोग इस धरने को भी तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं। जिनका किसान और किसानी से कोई लेना देना नहीं है। वह केवल चाहते हैं कि आपके संघर्ष की वजह से आप अपने पैरों पर खडे हों और अपना हक लेने के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा आज आपकी ताकत बहुत ज्यादा बढ़ी है। जहां तक धरने का सवाल है दिनांक पिछली 07 मार्च को एम0एन0 कृष्णामणी अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार एसेासिएशन ने आकर उत्तर प्रदेश सरकार को चेताया था कि वह सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट द्वारा किसानों के हितों में दिये गये निर्णयों को तुरन्त लागू करे अन्यथा संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार यदि सूबे की सरकार निर्णयों को लागू नही कर रही है तो केन्द्र सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह तत्काल प्रभाव से ऐसी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की घोषणा करे ताकि न्यायालयों के आदेशों का क्रियान्वयन किया जा सके। इसके बाद दिनांक 16 मार्च को किसान पंचायत का आयोजन किया गया तथा आज महापंचायत की जा रही है। आपकी ताकत और आपको संगठित देखकर ऐसा नहीं है कि सरकार की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा है। सरकार हरकत में आयी है और जो पिछले डेढ साल में नहीं हुआ वह आपके धरने के कारण सरकार द्वारा 13, 14 मार्च को उत्तर प्रदेश की सारी गन्ना समितियों के अधिकारियों को हमारे दोनो मुद्दों के ऊपर लखनऊ बुलाया गया तथा उनसे गणना करायी गयी कि अर्न्तमूल्य भुगतान तथा विलम्ब से किये गये गन्ना भुगतान पर कितना पैसा किस-किस समिति में बन रहा है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में कार्यरत तमाम चीनी मिलों के अधिकारियों को भी गणना के आंकडे लेकर बुलाया गया। हमारे दोनों मुद्दों पर सरकार सहमत है परिणामस्वरूप कुछ चीनी मिलों ने ब्याज का भुगतान शुरू भी कर दिया है। लेकिन हम इतने भर से सन्तुष्ट नहीं है। क्योंकि हम चाहते हैं कि न्यायालय के आदेश का सरकार और चीनी मिलें अक्षरशः पालन करें। मैं चाहता हूं कि हमारा पूरा दबाव किसानों के अवशेष भुगतान पर रहेगा। यदि चीनी मिलों को किसानों को ब्याज देना पड़ता है तो आप निश्चित समझिये कि चीनी मिलों द्वारा तैयार दलालों का उसी दिन खात्मा हो जायेगा जिस दिन से ब्याज मिलना शुरू हो जायेगा और इसका सबसे ज्यादा फायदा उन छोटे किसानों को होगा जो हमेशा इन दलालों के चंगुल में रहते हैं साथ ही ब्याज मिलने से यह भी तय हो जायेगा कि चीनी मिल भविष्य में कभी भी किसान का गन्ना मूल्य 14 दिन से अधिक रोकने की हिम्मत नहीं कर पायेगा। हम यह चाहते हैं कि इन दोनों मुद्दों पर सरकार जो भी जी00 जारी करती है। उसकी एक-एक प्रति हमें दी जाए और किस समिति में कितना पैसा है और किस चीनी मिल को देना है यह भी हमें स्पष्ट लिखकर मिलना चाहिए। ताकि सरकारें पहले की तरह वादा खिलाफी न कर सके और उन्होंने अन्त में कहा कि किसानों को साथ लाने का काम मुझे लगता है कि वह पूरा हो गया है और मुझे आज यह विश्वास भी मिला है कि किसान संगठित होकर अपने हकों के लिए खड़ा भी हुआ है। मैंने कभी कोई वायदा नहीं किया लेकिन मैं आज आप लोगों से वायदा करता हूं कि आपको पिछले साल शुरू से ब्याज मिलेगा और इस साल का भी ब्याज दिलवा कर रहूंगा और जब आपके खातों में ब्याज का पैसा आ जायेगा तब मेरठ में विजय दिवस मनाया जायेगा।
आज महापंचायत को कैप्टन जे0पी0एस0 राणा अध्यक्ष सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने आन्दोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। मुजफ्फरनगर की शोरम खाप के राजपाल पहलवान व सुभाष बालियान सुपौत्र स्व0 चौ0 कबूल सिंह ने ख्ुाला समर्थन सर्व खाप की ओर दिया तथा सरदार बी0एम0 सिंह को किसानों का सच्चा हितैषी बताया। महबूब आलम संयोजक किसान कामगार एवं विद्युत उपभोक्ता कल्याण समिति ने भी समर्थन किया। आज भगवानपुर चट्टावन, रसूलपुर गावंडी, हंसुपुरा व अनेकों गांवों से धरने के लिए आर्थिक मदद भी की गयी है जिसमें विशेष रूप से भुजवीर सिंह, धर्मवीर एडवोकेट, दिनेश चौहान ने समस्त ग्रामवासियों की ओर से 11,000/- रूपये का योगदान किया।
आज महापंचायत को वीर अभिमन्यु, रणधीर सिंह जन सेवक, पवन कुमार वाल्मीकि, श्री ओमवीर सिंह बाबा, विरेन्द्र प्रमुख, राहुल ढाहना, सहन्सरपाल झिटकरी, चौ0 उधम सिंह, विकास बालियान, जितेन्द्र सिवाया, मेजर डा0 हिमान्शू, ठा0 रणधीर सिंह, राजवीर सिंह, बाबू राम बालियान, डा0 धर्मवीर सिंह राठी, चौ0 यशपाल सिंह, चौ0 जगत सिंह पूर्व एम0एल0सी0, महेन्द्र प्रधान जसड़, श्यामवीर सिंह, धर्मवीर कटोच, चौ0 रणपाल सिंह सदस्य जिला पंचायत, रामवीर सिंह, राजीव चौधरी, सर्वजीत सिंह, मदन गुर्जर, सरदार दर्शन सिंह बढ़ला, देहाती फिल्म अभिनेता उत्तर कुमार तथा प्रिंयाशी, साईमा जमीर, नेहा त्यागी, श्रीमति राम दुलारी, पूनम ढिलन आदि ने सम्बोधित किया। आज अध्यक्षता कैप्टन जी0पी0एस0 राणा ने तथा संचालन चौ0 उपेन्द्र सिंह गजरौला ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: