भाजपा मनाएगी हर्षोल्लास से होली
(संजय गुप्ता)
सिवनी (साई)। जिला भाजपा द्वारा रंगों
का त्यौहार होली पर्व पर होली मिलन कार्यक्रम जिले के सभी मंडलों में आयोजित किए
जावेगें । पार्टी जिलाध्यक्ष नरेश दिवाकर ने समस्त जिलेवासियों और पार्टी
कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार सभी के
जीवन में खुशियों का रंग भरें । आसुरी शक्ति का दहन और भक्ति की विजय के इस
त्यौहार को भारतीय संस्कृति के अनुरूप हम सभी मिलजुल कर मनायें । पार्टी मीडिया
प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि होली के अवसर पर पार्टी कार्यालय द्वारा सभी
मंडल अध्यक्षों को सूचित किया गया है कि वे अपने-अपने मंडलों में आगामी 28, 29 अथवा 30 मार्च को किसी भी एक दिन होली मिलन
कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित
कर खुशियों का यह त्यौहार मनायें । इस अवसर पर जिले की ओर से प्रत्येक मंडल में
मंडल प्रभारी भी कार्यक्रम में शामिल होगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें