मंगलवार, 26 मार्च 2013

चंडीगढ़ : तिवारी को भरोसा यूपीए करेगी कार्यकाल पूरा


तिवारी को भरोसा यूपीए करेगी कार्यकाल पूरा

(विक्की आनंद)

चंडीगढ़ (साई)। केंद्र ने कहा है कि यूपीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी क्योंकि उसे अपने सहयोगी दलों का और बाहर से भी समर्थन प्राप्त है। डीएमके पार्टी के सरकार से बाहर से भी समर्थन वापस लेने के फैसले के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में इन खबरों का खंडन किया कि सरकार को किसी प्रकार का खतरा है। श्री तिवारी ने इसे मीडिया के दिमाग की उपज बताया।
उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल ने सरकार की स्थिरता के ऊपर कोई सवाल नहीं उठाया है यूपीए को अपने घटक दलों का समर्थन है। बाहर की जो ताकते हैं, राजनीतिक ताकतें हैं उनका भी समर्थन है। उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेता बलबीर पुंज ने कहा कि डीएमके के समर्थन वापस लेने के बाद मध्यावधि चुनाव की संभावना बढ़ गई है। डीएमके ने जब से समर्थन वापस लिया है, तब से देश में पूरी तरह से राजनीतिक अस्थिरता का वातावरण है और उस राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण में राजनीतिक दल जो हैं मध्यावधि चुनाव की संभावनाओं पर विचार करते हैं, जिसमें कोई गलत नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: