मंगलवार, 26 मार्च 2013

कैथल : सुरजेवाल की सीडी से हड़कंप


सुरजेवाल की सीडी से हड़कंप

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। इनैलो विधायक अभय चौटाला द्वारा कांग्रेसी दिग्गज और हरियाणा के मंत्री रणदीप सुरजेवाला के पिता श्री शमशेर सिंह सुरजेवाला की कथित सीडी प्रकरण उजागर करने से राज्य की राजनीति में हडकंप मच गया है, वहीं इस सीडी प्रकरण को लेकर खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है और जानकारी प्राप्त करने में जुट गया है कि सत्यता क्या है? सीडी कहां से और कैसे बनी, किसने बनाई और इनैलो के हाथ कैसे लगी, सीडी में दिखाई गई लड़की कौन है, किस उद्देश्य को लेकर शमशेर सुरजेवाला से मिली थी और अब वह कहां है। इनैलो विधायक अभय चौटाला ने उक्त लड़की जिंदा है या मरवा दिया है, कहकर स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग कर खलबली मचा दी है। इधर भाजपा ने कांग्रेस नेताओं का सैक्स से पुराना संबंध बताते हुए कथित सीडी को लेकर इनैलो के साथ-साथ कांग्रेसी नेताओं पर तीर चलाने शुरू कर दिए है। कांग्रेस के कई दिग्गजों ने भी राजनेताओं के लिए शुभ संकेत न बताते हुए विपक्ष की हां-में-हां मिलाई है। भाजपाईयों नेता कृष्ण पाल गुर्जर के अनुसार भारतीय सैनिकों का सिर कलम करने वाले पाकिस्तान के साथ-साथ कांग्रेस की नीतियों से लगता था, कि कांग्रेस ना मर्द है, मगर सैक्स सीडी से संकेत मिलते है कि कांग्रेसी अंतिम समय तक भी मर्द बने रहना चाहते है। उम्र के अंतिम पड़ाव में एनडी तिवाडी प्रकरण चल ही रहा था, कि सुरजेवाला चर्चा में आ गए है। ‘‘प्रैसवार्ता’’ को मिली जानकारी अनुसार खुफिया तंत्र इसे एक राजनीतिक साजिश मानकर चल रहा है, क्योंकि इससे पूर्व तत्कालीन कांग्रेसी सांसद आत्मा सिंह गिल भी चरित्र हनन की चपेट में आ चुके है। सीडी प्रकरण ने प्रदेश की राजनीति में एक तूफान खड़ा कर दिया है और इसी के साथ ही सीडी प्रकरण ने कई प्रश्नों को जन्म दे दिया है, जो खुफिया तंत्र के लिए किसी चुनौती से कम नहीं आंका जा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: