साई भजन संध्या का आयोजन
(निधि श्रीवास्तव)
इलहाबाद (साई)। गुरुवार को कस्बा छर्रा के
मोहल्ला शिवपुरी स्थित दुर्गा मंदिर में साई भजन संध्या का आयोजन किया गया। उक्त
आयोजन सांकरा गंगा घाट पर्यटन विकास सेवा समिति के तत्वाधान में कराया गया।
शुभारम्भ सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति के अध्यक्ष विनय यादव ने किया।
बाल कलाकार लकी सोनी द्वारा गाये गये सांई भजनों पर उपस्थित भक्तजन झूम उठे। इस
मौके पर विनय यादव ने घोषणा की कि प्रत्येक माह के एक गुरुवार को समिति भजन संध्या
व प्रसाद वितरण कराएगी। गिरीश सक्सेना, मुन्नालाल सक्सेना, बंटी यादव,
सूरजपाल, संदीप यादव, लकी वर्मा, धर्मेन्द्र सोनी, सुमित, हरीश सक्सैना, शरद वर्मा, गोल्डी वर्मा, संजू वर्मा, अर्जुन यादव, कुलदीप शर्मा, कल्लू मामा, हरीश आदि ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें