गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

विधायक खरीद फरोख्त मामले में छापामारी


विधायक खरीद फरोख्त मामले में छापामारी

(विनोद गौतम)

रांची (साई)। झारखंड में सीबीआई २०१० के राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप के सिलसिले में कुछ विधायकों के आवासों पर छापे मार रही है। झारखंड उच्च न्यायालय इस मामले पर नजर रख रहा है। हमारे रांची संवाददाता ने खबर दी है कि राष्ट्रीय जनता दल के विधायक जनार्दन पासवान, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक विष्णु भैया और झारखंड स्टूडेंट यूनियन के विधायक चन्द्रप्रकाश चौधरी के रांची, जामतारा और प्रतापपुर स्थित निवासों पर छापे मारे जा रहे हैं।
 ज्ञातव्य है कि राज्यसभा चुनावों में माननीय विधायकों के मतों की खरीद-फरोख्त का मामला झारखण्ड पर लगातार छाया हुआ है। हाल के दिनों में उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया जाता रहा है। आज की कार्यवाही को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए। हालांकि कुछ विश्लेषक इसे झारखण्ड में सरकार गठन की राजनीति से भी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, पर ये ठीक नहीं, क्योंकि आज भी विधायकों के आवासों पर छापेमारी हुई है, उनमें वो भी शामिल हैं, जिनकी पार्टियां यूपीए को समर्थन दे रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: