गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

साई पालकी यात्रा का आयोजन


साई पालकी यात्रा का आयोजन

(शंटी आनंद)

लुधियाना (साई)। श्री साई अमृतवाणी श्रद्धा पाठ परिवार की ओर से 5वीं भव्य साई पालकी यात्रा व भजन संध्या का आयोजन फील्ड गंज स्थित, जंजघर में किया गया। साई पालकी यात्रा फील्ड गंज स्थित जंजघर से आरंभ होकर, सुभानी बिल्डिंग व हबीब नगर से गुजरते हुए वापिस जंजघर में संपन्न हुई।
इस दौरान महिला मंडली ने साई भजन पेश किए। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वेद साई, जॉली, राजिंदर भाटिया व राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: