कुडनकुलम बिजलीघर का काम आज होगा पूरा
(शैलेष नायर)
तिरूचिरापल्ली (साई)। तमिलनाडु में
कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र में परीक्षण का काम आज पूरा कर लिया जाएगा। संयंत्र
के निदेशक आर.एस. सुंदर ने बताया कि परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अधिकारियों
द्वारा इसकी अंतिम सुरक्षा जांच पूरी होते ही, परमाणु रिएक्टर काम करने की स्थिति में
आ जाएगा।
संयंत्र के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया को बताया कि कुडनकुलम परमाणु रिएक्टर में भाप छोड़ने वाले वॉल्व से जुड़े
उच्च तकनीकी उपकरणों का चालू स्थिति में परीक्षण आज पूरा हो जाएगा। संयंत्र के
अधिकारियों ने परमाणु ऊर्जा नियमन बोर्ड के अधिकारियों को अंतिम सुरक्षा जांच करने
के लिए लिखा है। बोर्ड की जॉंच पूरी होने के साथ ही ये संयंत्र काम करने के लिए
तैयार हो जाएगा।
सूत्रों ने साई न्यूज को आगे बताया कि
शुरूआत में इससे दस किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा, जो बाद में धीरे धीरे एक हजार मेगावाट
बिजली उत्पादन के पूर्ण क्षमता हासिल कर लेगा। कुड़नकुलम परमाणु बिजली संयंत्र में
बिजली का उत्पादन इस महीने शुरू होने की उम्मीद है, जिससे तमिलनाडु में बिजली की कमी दूर हो
सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें