मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ महिमा गीत
सी.डी. का विमोचन
(अभय नायक)
रायपुर (साई)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
ने कल सवेरे यहां अपने निवास पर श्छत्तीसगढ़ महिमाश् गीत की आडियो-वीडियो सी.डी. का
विमोचन किया। उद्योग मंत्री श्री राजेश मूणत भी इस अवसर पर उपस्थित थे। रायपुर के
श्री गोविन्द देव अग्रवाल इस गीत के रचनाकार हैं और राजधानी रायपुर के प्रसिध्द
संगीतकार श्री कल्याण श्री सेन ने इसके लिए संगीत दिया है। इस अवसर पर सर्वश्री
प्रेम सोनी, अरूण सोनी, श्रीमती पूजा अग्रवाल और श्रीमती निर्मला सोनी भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री ने सी.डी. के विमोचन के अवसर पर श्री अग्रवाल सहित उपस्थित सभी लोगों
को बधाई और शुभकामनाएं दी। गीत में श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की पावन नदियों, सुरम्य वन संपदा और इंद्रधनुषी संस्कृति
का सुंदर शब्दों में सुरुचिपूर्ण चित्रण किया गया है। सर्वश्री दिलीप किरण नायक, हिमांशु भट्ट, शिरिष सपले, नितिन कारंदीकर, शिल्पा चड्डा, केया दत्त, सुगंधा लाड और भारती कनविलकर ने इस गीत
को अपना स्वर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें