बालाघाट में 19 तो मण्डला में पांच नामांकन दाखिल
(संतोष पारदसानी)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश में 10 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 15 मार्च से 22 मार्च तक 144 उम्मीदवारों ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किये। सोमवार 24 मार्च को उम्मीदवारों के नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) का कार्य होगा। बुधवार 26 मार्च तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लिए जा सकेंगे।
पहले चरण के नामांकन में सबसे अधिक 26 नाम-निर्देशन पत्र सतना में तथा सबसे कम 9 होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में जमा करवाये गये। इसके अलावा बालाघाट में 19, रीवा, छिंदवाड़ा, में 17-17, जबलपुर में 16, सीधी में 15, शहडोल में 14 और मंडला में 11 नामांकन पर्चे दाखिल करवाये गये।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें