नरेंद्र मोदी ने समर्थकों से कहा, हर हर मोदी का
नारा नहीं लगाए
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के
उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर लग रहे ‘हर-हर मोदी‘ के नारे पर विभिन्न पार्टियों एवं धर्मगुरुओं की ओर से आपत्ति
जताए जाने के बाद मोदी ने अपने समर्थकों से इस नारे का इस्तेमाल नहीं करने की अपील
की है।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ उत्साही
समर्थक ‘हर-हर मोदी‘ का नारा लगा रहे
हैं। मैं उनके उत्साह का सम्मान करता हूं, पर उनसे
प्रार्थना भी करता हूं कि भविष्य में इसका इस्तेमाल न करें।‘
इससे पहले द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद
सरस्वती ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में लगाए जा रहे ‘हर हर मोदी‘ के नारे पर आपत्ति जतायी थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से कड़ा विरोध दर्ज कराकर उनसे ऐसी ‘व्यक्तिपूजा‘ रोकने को कहा था।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें