गुरुवार, 27 मार्च 2014

एक अभ्यर्थी ने लिया नामांकन वापस

एक अभ्यर्थी ने लिया नामांकन वापस

दस अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक आवंटि

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मंडला लोक सभा निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने के अंतिम दिन तक एक अभ्यर्थी विजय कुमार उइके द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र वापिस लिया गया है। नाम वापिसी के बाद अब शेष 10 अभ्यर्थी चुनाव लडें़गे जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर लोकेश जाटव द्वारा निर्वाचन प्रतीक आवंटित किये गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसारइंडियन नेशनल कांग्रेस के ओमकार मरकाम को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के फग्गन सिंह कुलस्ते को कमल, बहुजन समाज पार्टी के शंभूसिंह को हाथी, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के इन्दर सिंह उइके को कोट, आम आदमी पार्टी के खुमान सिंह आरमो को झाडू, गौंडवाना गणतंत्र पार्टी के गंगासिंह पट्टा को आरी, छत्तीसगढ स्वाभिमान मंच के फूलसिंह धुर्वे को सीटी, भारतीय सत्य संघर्ष पार्टी के बैशाखू मरावी को बल्लेबाज, नेशनल पीपुल्स पार्टी के महतलाल बरकडे को किताब एवं निर्दलीय अभ्यर्थी घनश्याम कुडापे को बल्ला प्रतीत चिन्ह आवंटित किये गये हैं। प्रतीक आवंटन के साथ ही अभ्यर्थियों को पहचान पत्र का वितरण भी कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: