ओलावृष्टि की किश्त वितरित करने
निर्देश
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। विगत दिवस जिले में
आई प्राकृतिक आपदा (ओलावृष्टि, असामयिक अतिवृष्टि) से किसानों की रबी फसल की क्षति हुई। जिसके लिए
जिले को किसानों को मुआवजा वितरित करने के लिए 5 करोड़ की राशि प्राप्त हुई जिसे
तहसीलदारों को पुनर्राबंटित किया गया है। चूंकि मार्च 2014 समाप्ति की ओर है अतः तहसीलदार
पदनाम पर आहरण, वितरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सभी तहसीलदारों को आवंटित राशि का
प्रयोग आर.बी.सी. 6(4) के निर्धारित मापदंडों के अनुसार किया जाकर व्यय की गई राशि के
उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं व्यय का ब्यौरा निर्धारित प्रारूप में अविलंब कलेक्टर
कार्यालय को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। तहसील सिवनी को एक करोड़, कुरई 50 लाख, केवलारी को 50 लाख, बरघाट को 50 लाख, धनौरा को 50 लाख, लखनादौन को एक करोड़, घंसौर को एक करोड़ राशि मुआवजा
हेतु आवंटित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें