अधिक प्रतिक्रिया कर रहे हैं जसवंत:
जेटली
(सोनाली खरे)
नई दिल्ली (साई)। भाजपा नेता अरुण
जेटली ने पार्टी के बागी नेता जसवंत सिंह की बुधवार को यह कहते हुए आलोचना की कि
वह बाड़मेर से टिकट से नहीं दिये जाने पर कुछ ज्यादा ही प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जेटली ने कहा कि पार्टी द्वारा पहले नौ बार संसद भेजे जा चुके पूर्व केंद्रीय
मंत्री एवं केंद्र में विभिन्न प्रभार संभाल चुके सिंह में एक बार न स्वीकार करने
की हिम्मत भी होनी चाहिए।
सिंह के बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर
चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि
पार्टी उन्हें सीट की जीत की विभिन्न संभावनाओं के चलते समायोजित नहीं कर पाई। वह
पार्टी के बहुत ही वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें इसका एहसास होना चाहिए था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें