बुधवार, 26 मार्च 2014

वडोदरा में मोदी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान


वडोदरा में मोदी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान

(जलपन पटेल)

वड़ोदरा (साई)। बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में जहां अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकी है, वहीं वडोदरा में उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी ने हाथ खड़े कर दिए हैं! वडोदरा से कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र रावत ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। रावत से पार्टी से मोदी के खिलाफ मजबूत कैंडिडेट खडा़ करने की मांग की है।
आखिरी समय में नरेंद्र रावत के मैदान छोड़कर भागने से कांग्रेस के लिए अजीब स्थिति पैदा हो गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने वडोदरा से मोदी का सामना करने के लिए इस बार अपने घ्जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत को मैदान में उतारा था। पार्टी को भरोसा था कि रावत क्षेत्र में अपने अच्छे काम की बदौलत मोदी को टक्कर देने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने हाथ खड़े कर दिए।
नरेंद्र रावत ने चुनाव मैदान से हटने के फैसले की जानकारी देते हुए बताया, ‘मैंने हाई कमान से मोदी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने की गुजारिश की है। मैंने वडोदरा संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन वापस ले लिया है। मैं हाईकमान के हर फैसले का सम्मान करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं: