परख 21 जून को
(एम.एस.राजपूत)
भोपाल (साई)। मुख्य
सचिव श्री आर. परशुराम गुरुवार, 21 जून को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग परख में
प्रदेश के कलेक्टरों और कमिश्नरों से मुखातिब होंगे। माह के तृतीय गुरुवार को होने
वाली वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में मुख्य सचिव शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, विद्युत, जल प्रदाय, कृषि फसलों, पर्यावरण सुधार, अनुसूचित जाति-
जनजाति कल्याण और निर्माण कार्यों से संबंधित विषयों पर बातचीत करते हैं।
इस माह प्रमुख रूप
से उपभोक्ता सामग्री की उपलब्धता, अत्याचार के प्रकरणों में राहत, काल सेंटर परियोजना, स्वच्छता, वृक्षारोपण, रोगों की रोकथाम, खाद्यान्न भंडारण, खरीफ फसलों की
तैयारी, स्कूल चलें
हम, जलाभिषेक
और स्पर्श अभियान,
राजस्व रिकार्ड को सुव्यवस्थित किए जाने और राजस्व भूमि के
सीमांकन कार्यों की समीक्षा की जाएगी। परख का आयोजन मंत्रालय के सूचना विज्ञान
केंद्र कक्ष में 21 जून को
पूर्वान्ह 11 बजे से
होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें