अज्ञात बीमारी से
मरने वाले बच्चों की तादाद बढ़कर दो सौ हुई
(प्रतिभा सिंह)
पटना (साई)। बिहार
के अलग-अलग जिलों में मई महीने से फैली मस्तिष्क ज्वर की बीमारी के कारण मरने वाले
बच्चों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आर.पी. ओझा ने
संवाददाताओं से कहा कि दिमागी बुखार के कारण मरने वाले बच्चों की संख्या सोमवार को
बढ़कर 200 हो गई। मई
महीने से अबतक दिमागी बुखार के 511 मरीज राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में आए।
उन्होंने बताया कि
मुजफ्फरपुर के केजरीवाल चौरिटेबल अस्पताल और एसकेएमसीएच में दिमागी बुखार के 357 मरीज आए, जिनमें से 137 की मौत हो गई।
पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच में 129 मामले आए, जिसमें से 47 बच्चों की मौत हो
गई। ओझा ने बताया कि गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 मामले आए जिनमें 11 बच्चों की मौत हो
गई जबकि वैशाली जिले में अलग-अलग अस्पतालों में अब तक पांच बच्चों की जानें जा
चुकी हैं।
राज्य सरकार ने
मुजफ्फरपुर, पटना, गया, सारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, नालंदा, नवादा, भोजपुर और वैशाली
जिले को मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित घोषित किया है। यहां सरकारी डॉक्टरों की
छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें