मंगलवार, 19 जून 2012

कार्य-कुशलता बढ़ाने के लिये सहकारी समितियों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण


कार्य-कुशलता बढ़ाने के लिये सहकारी समितियों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण

(अमेय सिंह)

भोपाल (साई)। प्रदेश की प्राथमिक साख सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने एवं समिति के पदाधिकारियों को वैद्यनाथन कमेटी की अनुशंसाओं के अनुसार प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। अब तक प्रदेश की 4,526 प्राथमिक समितियों के 15 हजार 274 संचालक मण्डल के सदस्यों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण के पहले दौर में प्रदेश के समस्त 38 जिलों के 181 जिला प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया था।
कमेटी की अनुशंसा के अनुसार सभी 4,526 प्राथमिक सहकारी साख समिति में एक समान लेखा प्रणाली भी लागू की गई है। अब इन समितियों में एक समान लेखा प्रणाली के आधार पर वित्तीय पत्रकों का संधारण किया जा रहा है। सहकारिता विभाग द्वारा अब इन प्राथमिक सहकारी साख समितियों में कम्प्यूटराइजेशन का कार्य भी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। नाबार्ड के मार्गदर्शन में सीहोर जिले की तीन समितियों में पॉयलट बेसिस पर कम्प्यूटराइजेशन का कार्य किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: