मंगलवार, 19 जून 2012

यूपी के आठ हजार गांव उत्तम बैंकिंग की जद में


यूपी के आठ हजार गांव उत्तम बैंकिंग की जद में

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश में चालू वित्त वर्ष के दौरान सोलह सौ से दो हजार की आबादी वाले करीब आठ हजार गावों को उत्तम बैंकिंग सुविधाओं के दायरे में लाया जाएगा। इस योजना के तहत इन गांवों में ए.टी.एम, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, सार्वजनिक भविष्य निधि और ड्राप बॉक्स की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बैंकिंग से संबद्ध केंद्रीय वित्त सचिव डी.के. मित्तल ने लखनऊ में एक बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बैंकों को अपने व्यवसायिक हितों के साथ-साथ लोगों के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों को, खासतौर से किसानों, स्वयं सहायता समूहों और महिला समूहो को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये एक रोडमैप तैयार किया है।
उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिये बैंकों को राज्य के सभी ७५ जिलों में चुने गये २०-२० गांवों को विकास योजनाओं को लागू करने की हिदायत दी है। बैंकों से भी कहा गया है कि वे प्रत्येक परिवार में कम से कम एक खाता खोलने के साथ-साथ वित्तीय लेन-देन बैंक खातों के माध्यम से करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को प्रोत्साहित भी करें।

कोई टिप्पणी नहीं: